Former SBI chief Arundhati Bhattacharya says that government should have given more time to banks to prepare for demonetisation. On November 8 2016, PM Modi had announced scrapping of Rs 500 and Rs 1,000 notes. The move was aimed at cracking down on black money, corruption and fake currencies. Arundhati Bhattacharya says"If we prepare extra for anything, then its fruit or result is better. Obviously, if there was more preparation, then definitely it would have been less strenuous on us. Watch this video for more details.
भारतीय स्टेट बैंक की पूर्व चेयरपर्सन अरूंधति भट्टाचार्य ने नोतेबंदी को लेकर बड़ा बयान दे दिया हैं उन्होंने कहा हैं कि बैंकों को नोटबंदी की तैयारी के लिये और समय दिया जाना चाहिए था. नोटबंदी के दौरान बैंकों पर काफी दबाव पड़ा है. आपको बता दें की पिछले साल 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1,000 रुपये के नोट को चलन से हटाने का फैसला किया था. इस पहल का मकसद कालाधन, भ्रष्टाचार और नकली मुद्रा पर लगाम लगाना था.अरूंधति ने कहा, अगर हम किसी नई तरह की चीज के लिये तैयार होते हैं, तब यह ज्यादा सार्थक और बेहतर होता. स्पष्ट तौर पर अगर नोटबंदी के लिये थोड़ी अधिक तैयारी का मौका मिलता, निश्चित रूप से इसका हम पर दबाव कम होता | पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |